Saturday , 22 February 2025

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में दो दिवसीय PSYCH FIESTA 2025 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के साइकोलॉजी विभाग द्वारा ‘अंडरस्टैंडिंग माइंड्स ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स’थीम के आधार पर दो दिवसीय PSYCH FIESTA 2025 का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने साइकी फिएस्टा के महत्त्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल अधिकतर लोग मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान है और इस प्रकार का आयोजन हमारे विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व से परिचित भी करवाता है और उन्हें अपने अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित भी करता है। साइकी फिएस्टा में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान तो रखते हैं बल्कि वह आसपास अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।

साइकी फिएस्टा में मुख्य अतिथि के रूप में साइकोलॉजी विभाग की पूर्व अध्यक्ष मैडम मोनिका सेखों उपस्थित हुई। मैडम मोनिका सेखों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज का साइकोलॉजी विभाग निश्चित रूप से विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास को लेकर हमेशा अग्रणी रहा है और विद्यार्थियों को क्लासरूम टीचिंग के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान देने में भी संलग्न रहता है। साईकी फिएस्टा के पहले दिन साइकोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों ने ‘उलझन से सुलझन’ तक नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति की। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग,कैप्शन राइटिंग, मीम मेकिंग एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कंचन एवं यशिका कक्कड़ ने प्रथम,वंशिका अरोड़ा एवं जैनब हुसैन ने द्वितीय, ग्रेस अरोड़ा एवं सहजदीप सिंह ने तृतीय तथा दीया तलवार ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। मीम मेकिंग प्रतियोगिता में शौर्य समरोल ने प्रथम, सहानिया शर्मा ने द्वितीय एवं हर्षिता ने तृतीय स्थान हासिल किया। कैप्शन राइटिंग प्रतियोगिता में पीयूष डांग ने प्रथम, शोभना अग्रवाल ने द्वितीय एवं श्रुति शर्मा तथा विशाल भारती ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में संदीप, पीयूष एवं दिशा ने प्रथम, अनुरीत, मारिया एवं सहजदीप ने द्वितीय,इशमीन,सुहानी एवं हिमानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। डॉ ढींगरा ने साइकी फिएस्टा के पहले दिन के सफल आयोजन के लिए साइकोलॉजी विभाग की प्राध्यापिका निहारिका एवं मैडम हरप्रीत के प्रयासों की सराहना की।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स ने उत्साह के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

जालंधर (मक्कड़ ) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां तथा इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *