Saturday , 22 February 2025

डीएवी कॉलेज जालंधर ने लेटेक्स पर डीबीटी प्रायोजित व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर में गणित विभाग ने लेटेक्स पर डीबीटी स्टार कॉलेज योजना के तहत आयोजित तीन दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया। उप प्राचार्य व गणित विभागाध्यक्ष डॉ एसके तुली ने प्राचार्य डॉ राजेश कुमार और मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार, प्रोफेसर, गणित विभाग, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला का औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने प्रो कुमार को प्लांटर व स्मृति चिह्न प्रदान किया। डॉ तुली ने उपस्थित लोगों को डीबीटी स्टार कॉलेज योजना और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी।
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने अकादमिक लेखन और प्रारूपण कौशल को बढ़ाने में ऐसी कार्यशालाओं के महत्व पर जोर दिया। प्रो राकेश कुमार ने शोध लेख, परियोजना रिपोर्ट, थीसिस और शोध प्रबंध तैयार करते समय गणितीय प्रतीकों, समीकरणों और वैज्ञानिक प्रारूपण आवश्यकताओं के महत्व पर विस्तार से बताया। प्रतिभागियों ने लेटेक्स सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने से लेकर इसके फीचर्स जैसे कि डॉक्यूमेंट लेआउट, फॉन्ट स्टाइल और गणितीय प्रतीकों को सम्मिलित करने का व्यावहारिक ज्ञान हासिल किया। कार्यशाला के समापन सत्र में छात्रों ने लेटेक्स का अभ्यास करने का वादा किया। विभाग की डीबीटी समन्वयक डॉ. आशु बहल ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन बंसीलाल मैथमेटिकल सोसाइटी की प्रभारी प्रो रंजीता गुगलानी ने किया। कार्यशाला में उपस्थित 26 लोगों में से संकाय सदस्य डॉ. पी. के. शर्मा, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. शरणजीत संधू, साहिल नागपाल और जसमीन कौर ने भी भाग लिया।

Check Also

एपीजे स्कूल में किया गया ‘पीक-ए-बू’ नामक गतिविधि का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्रांगण में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *