एचएमवी में एयरब्रश ब्राइडल मेकअप की एक दिवसीय मास्टर क्लास का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कॉस्मेटालिजी की ओर से एयरब्रश ब्राइडल मेकअप की एक दिवसीय मास्टर क्लास आयोजित किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन अमित मेकओवर जालंधर से अमित उपस्थित थे। अमित का स्वागत विभागाध्यक्ष मुक्ति अरोड़ा और अन्य फैकल्टी सदस्यों ने किया। अमित ने बेसिक व एडवांस मेकअप तकनीक के बारे में बताया। इसके साथ-साथ उन्होंने बजट फ्रैंडली और उच्च क्वालिटी वाले प्रोडक्टस की जानकारी दी। उन्होंने स्किन कलर करेक्शन, कलर थ्योरी एंड एप्लीकेशनस तथा एयर ब्रश मेकअप की बारीकियों पर चर्चा की। इस मास्टर क्लास में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अतिथि को सम्मानित किया और उनके काम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय की मांग है क्योंकि छात्राओं को नवीनतम ज्ञान और कला प्रदान करना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रो. नवजोत कौर, गुरसिमर कौर भी उपस्थित थीं।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में सुरक्षा मॉक ड्रिल संबंधी व्याख्यान का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा महिला कॉलेज, जालंधर से ए. एन.ओ. लेफ्टिनेंट (डॉ.) रूपाली राजदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *