केएमवी ने मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महाविद्यालय, विरासती और स्वायत्त संस्थान, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग द्वारा डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला चुनाव अधिकारी, जालंधर के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के बीच मतदाता जागरूकतापर निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विषयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रिंसिपलडॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्राओं को उनके मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना है। यह प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को यह समझाने के लिए आयोजित की गई हैं कि हमें अपने इस अधिकार का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए, जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए, उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग को भी शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
1.बानू- प्रथम स्थान
2.सुनेहा- द्वितीय स्थान
3.ईशा- तृतीय स्थान
प्रभजोत कौर- प्रोत्साहन पुरस्कार

निबंध लेखन प्रतियोगिता
1.आंचल प्रीत कौर और सिमरनजीत कौर- प्रथम स्थान
2.वंदना लाहिड़ी और अनीशा- द्वितीय स्थान
3.आकृति और किरणप्रीत- तृतीय स्थान
अनमोलदीप- प्रोत्साहन पुरस्कार

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में सुरक्षा मॉक ड्रिल संबंधी व्याख्यान का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा महिला कॉलेज, जालंधर से ए. एन.ओ. लेफ्टिनेंट (डॉ.) रूपाली राजदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *