सुशील रिंकू बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम में नतमस्तक हुए
श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं – रिंकू
जालंधर (अरोड़ा) :- श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू शामिल हुए। इसके अलावा सुशील रिंकू बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम में नतमस्तक हुए। श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में बूटा मंडी, श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नंबर-9, श्री गुरु रविदास मंदिर कटरा मोहल्ला, श्री गुरु रविदास मंदिर शास्त्री नगर, श्री गुरु रविदास मंदिर बस्ती गुजां से निकाली गई शोभायात्रा का पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने अगुवाई की।




शोभायात्रा के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा की। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। रिंकू ने कहा कि महान संत श्री गुरु रविदास जी महाराज ने बिना भेद-भाव के परस्पर प्रेम और समता का व्यवहार करने का संदेश दिया।सुशील रिंकू ने कहा कि हम सभी को श्री गुरु रविदास जी महाराज द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए समता, समरसता, समन्वय पर आधारित समाज के निर्माण में योगदान करना चाहिए।




श्री गुरु रविदास जी महाराज का सामाजिक एकता, करुणा और न्याय के आदर्श हमें वांचितो की मदद करने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। साथ में तरसेम थापा तरसेम मीनिया बलविंदर बिट्टू अनिल कुमार विजय कुमार मीता यश पल टिक्का ज्योति सारंगल सत दोस्त सुनील काला फोटोग्राफर सुरिंदर निक्का विपन विक्की विशाल बिट्टू पाजी।