मेयर वर्ल्ड स्कूल प्रस्तुत करता है : ‘वसुधैव कुटुम्बकम’

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में 10 जनवरी 2025 को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा दूसरी के छात्रों द्वारा विषय से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। इस सुअवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, प्रधानाचार्या दिव्या कैनी, उप प्रधानाचार्या चारू त्रेहन, मेयर गैलेक्सी विभाग की संचालिका परीना सबलोक विशेष रूप से उपस्थित थे। स्कूल की प्रबंधक कमेटी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया। छात्रों के द्वारा हम होंगे कामयाब गीत का बहुत सुंदर गायन किया गया । तत्पश्चात छात्रों के द्वारा हिंदु, सिक्ख, ईसाई, बुद्ध और सूफ़ी आदि विषयों से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए गए। रंग-बिरंगे परिधानों में छात्र बहुत ही मनभावन लग रहे थे। इस अवसर पर छात्रों के अभिवाकगण को भी आमंत्रित थे। उनके लिए विशेष नाश्ते का भी प्रबंध था।
अंत में कक्षा दूसरी की कॉडिनेर्टर रोमी करवाल ने अपने सहयोगी अध्याकगण के सभी प्रयासों और समर्पण को स्वीकार करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया । इसी के साथ इस आकर्षक कार्यक्रम का समापन हुआ। यह सभा छात्रों की उल्लेखनीय प्रतिभा और रचनात्मकता के लिए एक उत्कृष्ट प्रदर्शन के रूप में कार्य करती है। इस के अतिरिक्त मेयर वर्ल्ड स्कूल में एक गतिशील और शौक्षिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए अध्यापकगण की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया ।

Check Also

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के स्नातकोत्तर कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा):- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के स्नातकोत्तर कंप्यूटर साइंस विभाग के आईटी फोरम द्वारा कोडिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *