कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी को मालवा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान
दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- मालवा क्षेत्र में उच्च शैक्षणिक संस्थानों को कौशल विकास, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इन संस्थानों को मार्गदर्शन प्रदान करने के विशिष्ट योगदान के लिए पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू पंजाब) के कुलपति एवं भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान, शिमला के निदेशक प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी को ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल (ज़ी पीएचएच) मीडिया समूह के कार्यक्रम ‘प्राइड ऑफ मालवा’ में सम्मानित किया गया।
प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. तिवारी को शिक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में पिछले चार दशक से अधिक का अनुभव है और उन्हें इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान ज़ी पीएचएच मीडिया समूह के संपादक दीपक धवन एवं मार्केटिंग हेड लखविंदर सिंह ने पंजाब कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां तथा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता की गरिमामयी उपस्थिति में प्रो. तिवारी को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित एक पैनल चर्चा में प्रो. तिवारी ने उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा समग्र एवं मूल्य-आधारित शिक्षा, युवाओं के कौशल विकास, अंतरविषय अनुसंधान और अनुभवात्मक शिक्षण के अवसरों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि सीयू पंजाब ने सीयूपीआरडीएफ निधि आई-टीबीआई इनक्यूबेटर, ई-युवा केंद्र और आइडिया लैब जैसे प्रमुख नवाचार केंद्र स्थापित किए हैं, जो पंजाब के युवाओं को अपने नवीन विचारों को व्यावहारिक समाधान में परिवर्तित करने का मंच प्रदान कर रहे हैं। इन प्रयासों से न केवल क्षेत्रीय नवाचार को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि भारत के उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम को भी सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के अनुरूप क्षेत्रीय चुनौतियों के समाधान खोजने हेतु सीयू पंजाब की प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रो. तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय की शोध टीमें पर्यावरण, कृषि और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित मालवा क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सक्रिय रूप से शोधकार्य कर रही हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सीयू पंजाब ने शीर्ष शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों के साथ साझेदारी करते हुए उत्तर भारत के उच्च शैक्षणिक संस्थानों के संघ और बठिंडा क्षेत्र के उच्च शैक्षणिक संस्थानों के संघ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन संघों का उद्देश्य संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, संकाय और छात्र आदान-प्रदान, संसाधनों का साझा उपयोग और उद्योग-संयुक्त ड्यूल/जॉइंट डिग्री कार्यक्रमों के माध्यम से शैक्षिक एवं अनुसंधान उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। प्राइड ऑफ़ मालवा शो के पैनलिस्टों और प्रतिभागियों ने कौशल-आधारित गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के माध्यम से पंजाब के युवाओं को सशक्त बनाते हुए एक स्वस्थ व समृद्ध पंजाब के निर्माण की दिशा में कार्य करने के प्रो. तिवारी के दृष्टिकोण की प्रशंसा की। उन्होंने क्षेत्र के उच्च शिक्षा संस्थानों से सामाजिक परिवर्तन और शैक्षणिक उत्कृष्टता में अग्रणी भूमिका निभाने के प्रो. तिवारी के आह्वान की भी सराहना की।