Wednesday , 10 September 2025

डॉ. अश्विनी मनन ने माता लाल भवानी की जयंती के अवसर पर गाए भजन

अमृतसर (परदीप) – प्रसिद्ध भजन गायक डॉ अश्वनी मनन द्वारा मां का गुणगान किया गया। मंदिर के प्रधान विक्रम शर्मा की रहनुमाई में चल रहे मां लाल भवानी के जन्म दिवस के धार्मिक समागम दौरान लाल भवन में प्रसिद्ध भजन गायक डॉ अश्वनी मनन द्वारा गोरा का देखो लड़ा चड बेल ते आया, बांके बिहारी लाल के अलावा मां तेरे बर्थडे दिया सब नु होन बधाइयां भजन गाकर आए भक्तजनों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर महंत देवीदास, यश राजा जोशी, कमलेश मेहता द्वारा जहां डॉक्टर अश्वनी मनन वह उनकी टीम को मां की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं दो मन्नान ने सभी को मां लाल भवानी के जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि मैं मंदिर कमेटी का बहुत आभारी हूं के मुझे हर साल मां के जन्मदिवस पर लाल भवन में हाजिरी लगवाने का मौका दिया जाता है उन्होंने मां के चरणों में विनती की के वह इसी तरह समय-समय पर उनकी सेवा प्रमाण करती रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम ऑन की जानकारी देते हुए यशराज जोशी ने कहा के मंदिर परिसर से हर रोज विशाल प्रभात फेरी निकाली जाती है वह शनिवार सुबह मंदिर परिसर से मां की प्रभात फेरी रानी का बाग पार्क लेन से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचेगी। उन्होंने सारी संगत को इन प्रभात फेरिया व धार्मिक समागमों में पहुंचने की अपील भी की ।

इस अवसर पर महंत बिल्ला, डॉक्टर वरिंदर, डॉ रमेश, दीपक कुमार ,रमन कुमार ,विजय कुमार, अजीत पाल, डॉक्टर विवेक, डॉक्टर संदीप, योगेश कुमार, रेनिका, यशपाल, किरण, साक्षी, दीप्ति, विजयलक्ष्मी के अलावा और भी मां के भगत हाजिर थे।

Check Also

ਜਿਲ੍ਹਾ ਉਦਯੋਗ ਕੇਂਦਰ ਵੱਲੋਂ ਐਮ.ਐਸ.ਐਮ.ਈ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਆਈ.ਐਸ.ਐਫ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਆਯੋਜਿਤ

ਉੱਦਮੀਆਂ ਨੂੰ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਦੇ ਉਦੇਸ਼ ਅਤੇ ਲਾਭਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਸਥਾਰ ਨਾਲ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾਣੂ ਮੋਗਾ (ਕਮਲ) :- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *