एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में ‘नेल डिजाइन’ विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के डिपार्टमेंट ऑफ फैशन मेकओवर द्वारा फैशन मेकओवर एवं बीवाॅक कॉस्मेटोलॉजी के विद्यार्थियों के लिए ‘नेल डिजाइनिंग’ पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में स्रोत वक्ता के रूप में कॉलेज की ही पूर्व छात्रा सुश्री सहज मान कौर उपस्थित हुई जोकि लग्जरी प्रेस ओन नेल आर्टिस्ट एवं एजुकेटर है तथा जालंधर की ‘द नेल थैरेपी’ स्टूडियो की मालिक है। सहज मान कौर ने ‘नेल डिजाइनिंग’ विषय
पर जहां एक तरफ नेल्स टेक्निक्स,टूल्स और नेल्स में होने वाले विभिन्न डिसऑर्डर और बीमारियों के बारे में जानकारी दी वहां उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि अपना सैलून चलाते हुए क्लाइंट्स को कैसे अटेंड करना है और उन्हें कैसे संतुष्ट रखना है।

मान ने नेल डिजाइन करने में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रोडक्ट्स की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी,उन्होंने कहा कि नेल्स का स्वास्थ्य आपके लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है कि आप किस तरह अपने नेल्स के हाइजीन,अपनी दिनचर्या तथा डाइट का ध्यान रखते हैं। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फैशन मेकओवर का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान देना बहुत ही जरूरी है ताकि वह इस क्षेत्र में आने के लिए उनमें आत्मविश्वास को पैदा किया जा सके। डॉ ढींगरा ने कहा कि विद्यार्थियों की बहूपक्षीय विकास का ध्यान रखते हुए हम समय-समय पर विषय विशेष में निपुण विशेषज्ञों को आमंत्रित करते हैं ताकि विद्यार्थी उनके अनुभव एवं ज्ञान से लाभान्वित होकर एक सफल करियर की शुरुआत कर सके।वर्कशॉप का सफल आयोजन करने के लिए उन्होंने फैशन मेंकओवर विभाग की मैडम मीनल संधू के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह वर्कशॉप का आयोजन करती रहे।

Check Also

राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुएट्स को ग्रैंड ग्रेजुएशन समारोह में किया सम्मानित

जालंधर (मक्कड़):- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, कैंट-जंडियाला रोड के कक्षा केजी II के विद्यार्थियों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *