संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 79वें सत्र के अध्यक्ष महामहिम फिलेमोन यांग ने आज (6 फरवरी, 2025) राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की उनकी अध्यक्षता ऐसे समय में आई है जब हम संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 80 वर्ष पूरे होने का महत्वपूर्ण समारोह मना रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 2025 में विकास के लिए वित्तपोषण पर चौथा सम्मेलन और तीसरा संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन जैसे महत्वपूर्ण संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इन सभी मंचों पर भारत की सक्रिय और रचनात्मक भागीदारी का आश्वासन दिया।


राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित प्रमुख बहुपक्षीय निकायों में शीघ्र और व्यापक सुधार की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि उन्हें समकालीन वैश्विक वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित किया जा सके। राष्ट्रपति ने फिलेमोन यांग द्वारा सतत विकास के लिए विज्ञान और डेटा-संचालित दृष्टिकोण पर जोर देने और उनके समावेशी दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में आयोजित भविष्य के शिखर सम्मेलन में ” भविष्य के लिए समझौता ” को अपनाने में उनके नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत “वसुधैव कुटुम्बकम” के दर्शन से प्रेरित होकर संयुक्त राष्ट्र सहित वैश्विक दक्षिण के हितों की रक्षा करना जारी रखेगा। दोनों नेताओं ने भारत और कैमरून के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों खासकर पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़े विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर भी चर्चा की। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत अफ्रीका के साथ एक विशेष अपनापन साझा करता है, और 2023 में भारत की अध्यक्षता के दौरान ही अफ्रीकी संघ को जी-20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था।

Check Also

यदि आपके पास कहीं ड्रोन गिरता है तो उसके पास न जाएँ – डीसी जालंधर

जालंधर/अरोड़ा – यदि आपके पास कहीं ड्रोन गिरता है तो उसके पास न जाएँ।उसमें विस्फोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *