Wednesday , 5 February 2025

के.एम.वी. द्वारा मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर छात्राओं ने कैंसर से बचाव के प्रति फैलाई जागरूकता

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत कार्यरत रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. इस संबंध में राष्ट्रीय स्तरीय पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, अवेयरनेस लेक्चरर्स तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन जैसी हफ्ता भर चलने वाली गतिविधियों का आयोजन करवाया गया. विद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्राओं ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कैंसर जैसी भयंकर बीमारी के लक्षणों, कारणों, किस्मों एवं समय रहते इस से बचाव को प्रदर्शित करते हुए जागरूकता फैलाई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि हम सभी को साधारण एवं सेहतयाब जीवन शैली अपनानी चाहिए ताकि हम किसी भी प्रकार के शारीरिक कष्ट से बच सकें परंतु अगर कोई भी व्यक्ति कैंसर जैसी भयानक बीमारी की चपेट में आ जाए तो अपना मनोबल ना खोकर समय रहते डॉक्टर की सही सलाह एवं जांच के अनुसार उपचार से बचाव किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने इन गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा डॉ. शिखा विशिष्ट के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

Check Also

केएमवी ने एफडीपी के समापन समारोह का किया सफलतापूर्वक आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) ने एआईसीटीई ट्रेनिंग और लर्निंग अकादमी के सहयोग से, इंटेलेक्चुअल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *