मेयर वर्ल्ड स्कूल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। स्कूल की परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित माँ सरस्वती का हवन करवाया गया ताकि ईश्वर बच्चों के सिर पर आशीर्वाद भरा हाथ रखें और अगामी परीक्षाओं में बढ़िया अंक प्राप्त कर अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त करें। बच्चे अपना सिर ढक कर पूर्ण श्रद्धा से हवन में बैठे और सभी छात्र ,अध्यापकगण तथा स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने भी हवन में आहुतियाँ अर्पित की । हवन करने के पश्चात अरदास की गई और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सभी ने पूर्ण निष्ठा से वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया। हवन के पश्चात मिष्ठान प्रसाद बाँटा गया। हवन में स्कूल की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, प्रधानाचार्या दिव्या कैनी, उपप्रधानाचार्या चारु त्रेहन और मेयर गलैक्सी की हेड मिस्ट्रेस परीना सबलोक विशेष तौर पर उपस्थित थीं। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि स्कूल में इस तरह के धार्मिक प्रोग्राम करवाने चाहिए जिससे बच्चों में ईश्वर के प्रति आस्था बनी रहे।

Check Also

जनमेजा सिंह जौहल ने डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में विद्यार्थियों के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में जनमेजा सिंह जोहल की अध्यक्षता में फोटोग्राफी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *