जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, कपूरथला रोड ने बसंत को ‘सुनहरी तंदां’ नाम से पूरे जोश के साथ मनाया, जिसमें पंजाब की संस्कृति, परंपरा जैसे कि रसोई, गऊशाला, पंजाबी ढाबा, कुआं, सेल्फी कॉर्नर, फेस पेंटिंग और स्वादिष्ट खाने की चीजें जैसे टिक्की, गोलगप्पे, मक्की की रोटी, सरसों का साग और लस्सी शामिल थी।
सभी ने इसका भरपूर आनंद उठाया। बहुत सारे खेल खेले गए जैसे लूडो, पतंगबाजी, ट्रैम्पोलिन आदि। शुरुआत सरस्वती पूजन और मीठे चावल से भोग लगाकर की गई। अभिभावकों द्वारा मॉडलिंग दिखाई गई और विजेताओं को बसंत रुत दी रानी, शानदार मुस्कुराहट, मनमोहनी, सुंदर पहरावा के नाम दिए गए और मुख्य अतिथि और स्कूल प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम पंजाबी संस्कृति और परंपरा का एहसास और शांति प्रदान कर रहा था। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और ऐसे ही त्योहारों को मनाते रहने की सुभकामनाएं दी।