जेनरेशन ग्रीन’ अभियान के तहत भारत के टॉप 50 ईको-कॉन्शियस स्कूलों में एपीजे स्कूल हुआ शामिल

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के फाउंडर चेयरमैन डॉ. सत्यपाल तथा कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद से और प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा के कुशल निर्देशन में स्कूल को ‘जेनरेशन ग्रीन’ अभियान के तहत भारत के टॉप 50 ईको-कॉन्शियस स्कूलों में शामिल किया गया है। यह अभियान अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), शिक्षा मंत्रालय, ओप्पो इंडिया और 1M1B के सहयोग से चलाया गया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत एपीजे स्कूल को एक प्रतीक चिन्ह, प्रशंसा प्रमाणपत्र और सम्मान पत्र प्रदान किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान स्कूल की सततता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने इस अभियान के तहत स्कूल ने कई प्रभावशाली पहलें कीं जिनमें ग्रीन प्लेज, छात्र-प्रेरित पोस्टर मेकिंग गतिविधियाँ, ई-वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता सत्र और ई-वेस्ट संग्रहण अभियान शामिल थे। इन प्रयासों ने न केवल ई-वेस्ट के पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाई बल्कि स्कूल समुदाय को सक्रिय रूप से जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

Check Also

डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने “इनोवेशन एंड स्टार्टअप इन ए.आई.” विषय पर आयोजित एक्सपर्ट टॉक से प्राप्त की महत्वपूर्ण जानकारी

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी , जालंधर के विभाग कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशंस की ओर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *