जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर की एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब की ओर से प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. साहिब सिंह ने उपस्थित स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यदि हम एक बेहतर समाज बनाना चाहते हैं तो हमें अपने वोट का प्रयोग बहुत सोच समझकर एवं ईमानदारी से करना चाहिए। इस अवसर पर स्वयंसेवक इंद्रप्रीत ने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि यदि हम वास्तव में देश को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं तो युवा पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाना होगा क्योंकि युवा पीढ़ी ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। स्वयं सेवक इंदरप्रीत ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य के बारे में सुंदर विचार प्रस्तुत किए। स्वयंसेवी कशिश ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, लेकिन यह जागरूकता अभियान केवल आज तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, हमें अपने आस-पास के सामान्य व सीधे-सादे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुरजीत कौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो. विवेक शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
![](https://jiwanjotsavera.com/wp-content/uploads/2025/01/Voter-Day.jpg)