Wednesday , 24 December 2025

गृह विज्ञान विभाग, लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में व्यावहारिक प्रदर्शन का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के गृह विज्ञान विभाग ने रोटरी क्लब जालंधर साउथ के सहयोग से छात्रों के लिए एक हस्तकला आधारित कौशल विकास प्रदर्शन (हैंड्स-ऑन डेमोंस्ट्रेशन) का सफल आयोजन किया। रोटरी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती चंदर कंता मिन्हास ने छात्रों को संबोधित करते हुए हस्त कौशल (हैंड स्किल्स) के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह कौशल छात्रों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होता है। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों की व्यावहारिक दक्षता और पारंपरिक एवं आधुनिक अलंकरण विधियों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।
प्रदर्शन के दौरान, छात्रों ने रोटरीयन सदस्य श्रीमती सुरिंदर कौर के मार्गदर्शन में कढ़ाई की विभिन्न टांके, मैक्रमे, कट वर्क और फैब्रिक पेंटिंग सीखने का अनुभव प्राप्त किया। इन तकनीकों का न केवल कलात्मक बल्कि व्यावसायिक महत्व भी है। इस कार्यक्रम ने छात्रों को वस्त्र सज्जा और हस्तशिल्प की बारीकियों को समझने और कपड़ा एवं फैशन उद्योग में संभावित करियर अवसरों का पता लगाने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नवजोत ने छात्रों को संबोधित करते हुए ऐसे कौशलों को सीखने और उन्हें और अधिक निखारने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष सुश्री आत्मा सिंह के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन आयोजकों और विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ, जिन्होंने छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स के ‘बड्डी ग्रुप्स’ ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत दिया “नशे को ना” का सशक्त संदेश

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स की बड्डी ग्रुप्स (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट–जंडियाला रोड, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *