एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ‘स्पार्कल-द बसंत फेस्ट’ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में 25 जनवरी 2025 को अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ भव्य ‘स्पार्कल- द बसंत फेस्ट’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सायशा चोपड़ा, डायरेक्टर पंजाब केसरी ग्रुप थीं। विद्यालय में पहुंचने पर उनका स्वागत विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तान्द्रा ने किया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती मां की वंदना करते हुए ‘मां सरस्वती शारदे’ पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।इस उत्सव में छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया ।।कार्यक्रम का आकर्षण रैंप वॉक था, जिसमें प्रतिभागियों ने फ्लोरल ज्वेलरी, फ्लोरल प्रिंट आउटफिट्स और एथनिक परिधानों में अपना जलवा बिखेरा। तंबोला में भी विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने अपना भाग्य आज़माया, इसमें विजेताओं को विभिन्न आकर्षक इनाम भी दिए गए। इसके अलावा, योगा प्रतियोगिता, हेल्दी बेबी शो, पतंग प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, वाद्ययंत्र प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार के गेम्स स्टॉल्स और झूलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उपस्थित लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी खूब आनंद लिया । इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों का उत्साह, हर्ष और उल्लास देखने योग्य था। मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा लकी ड्रॉ टिकट का परिणाम घोषित किया गया, जिसने दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता निस्तांद्रा ने सभी उपस्थित अतिथियों, छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। यह केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं। यह कार्यक्रम हमारे छात्रों और समुदाय के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने का एक महत्त्वपूर्ण साधन है। इस ‘स्पार्कल- द बसंत फेस्ट’ ने अपनी रंगीन प्रस्तुतियों और आनंदमय माहौल के साथ सभी को यादगार अनुभव दिया।

Check Also

केएमवी ने सांस्कृतिक आयोजन के साथ वोकेशनल स्टडीज के छात्रों को दी विदाई

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) ने डीडीयू कौशल केंद्र के तहत वोकेशनल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *