जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में जिला निर्वाचन आयोग के सहयोग से 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ज्योति प्रज्ज्वलित कर डीएवी गान से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हिमांशु अग्रवाल आईएएस डिप्टी कमिश्नर, जालंधर पधारे। इसके अलावा दरबारा सिंह पीसीएस, डॉ. सुमनदीप कौर पीसीएस, सुखदेव इलेक्शन तहसीलदार, राजीव जोशी डिप्टी डीईओ, अशोक सहोता असिस्टैंट स्वीप नोडल ऑफिसर व सुरजीत लाल विशेषातिथि के रूप में पधारे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आए हुए सभी मेहमानों को प्लांटर व समानित चिन्ह भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। सुरजीत लाल ने स्वागत भाषण की रस्म अदा करते हुए राष्ट्रीय मतदान दिवस की महत्ता के बारे में बताया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने आए हुए मेहमानों को संस्था की प्राप्तियों से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था छात्राओं में विलक्षण बुद्धि का निर्माण कर उन्हें वोट का सही इस्तेमाल करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने छात्राओं को जिनकी वोट नहीं बनी, उन्हें वोट बनाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर हिमांशु अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक को मताधिकार का पूर्ण प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य बनता है कि वो वोट डालने के अवसर को न गंवाते हुए उसका सही प्रयोग कर देश निर्माण में अपना योगदान दे।
उन्होंने कहा कि इस संस्था में आकर मुझे हमेशा ही प्रसन्नता होती है क्योंकि यह संस्था नारी सशक्तिकरण का समर्थन करती है। उनके द्वारा वोटर दिवस के मौके पर शपथ लेने की रस्म भी अदा की गई। इस अवसर पर अशोक सहोता ने कहा कि सभी नागरिकों को सोच-समझ कर बिना किसी दबाव के अपनी वोट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें वोट प्रति उदासनीता के भाव को त्याग कर उत्सुकता से इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए तभी हम अपने देश को आगे लेकर जा सकते है। उन्होंने युवाओं, दिव्यांग व बुर्जुगों को भी वोट का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर चीफ इलेक्शन कमिश्नर श्री राजीव कुमार के संदेश का वीडियो प्रसारण किया गया। एचएमवी संस्था द्वारा तैयार किया गया वोटर जुगनी जागरूक गीत प्रस्तुत किया गया। संस्था की छात्राओं द्वारा वोट डालने को प्रेरित करने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर इतिहास विभाग व एनएसएस द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। सुखदेव इलेक्शन तहसीलदार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समस्त कार्यक्रम डॉ. अंजना भाटिया, अल्का व डॉ. जीवन देवी की देखरेख में सम्पन हुआ। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।