पिम्स अस्पताल जालंधर ने सर्विकल कैंसर पर महिलाओं को किया जागरूक

जालंधर (मक्कड) – पिम्स अस्पताल में स्त्री रोगों के विभाग की तरफ से एक सेमीनार आयोजित किया गया जिसमे सर्विकल कैंसर के बारे में जागरूकता प्रदानं की गयी! जनवरी महीने को हर साल दुनिया भर में सर्विकल कैंसर जागरूकता महीने के रूप मैं मनाया जाता है! सर्वाइकल कैंसर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कैंसर माना गया है! सर्विकल कैंसर HPV वायरस की बजह से फैलता है! डॉ शैल कौर स्त्री रोगों के विभाग के प्रोफेसर और हेड एवं डॉ हरलीन ग्रोवर सहायक प्रोफेसर और स्त्री रोग विशेषज्ञ पिम्स अस्पताल जालंधर ने सर्विकल कैंसर, इसके कारणों और लक्षणों, इसकी जांच और रोकथाम के वारे में लोगों को जागरूक किया! उन्होंने ने कहा समय रहते सर्विकल कैंसर की वैक्सीन लगवाने से इसके होने का खतरा न के बराबर हो जाता है!

Check Also

दृष्टिहीन एवं दिव्यांग व्यक्तियों के दस्तावेज बनाने हेतु विशेष कैम्प 8 फरवरी को

डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के दिए निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *