सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की स्कूल शाखाओं द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत तिरंगा झंडा फहराने के साथ हुई। विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया और तिरंगे झंडे को सलामी दी। एनसीसी कैडेट्स ने परेड कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इतना ही नहीं विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी दी गई जिसमें देशभक्ति गीतों पर नृत्य, लोक नृत्य गिद्दा, भांगड़ा आदि शामिल थे, छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर भारत का मानचित्र बनाया।

इस दिवस पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और कहा कि हमें देशभक्ति के त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए और भारत में बढ़ रहे भ्रष्टाचार व नशे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि आज भारत सबसे अधिक अवसरों वाला देश बन गया है, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें विदेश जाने की बजाय अपनी धरती से जुड़े रहकर अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए। अंत में विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों में मिठाई बांटी गई।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *