एच.एम.वी. में रैडक्रास सोसाइटी एवं रैड रिब्बन क्लब की ओर से मैमोग्राफी कैंप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को दिशा-निर्देशन में रैडक्रास सोसाइटी एवं रैड रिब्बन क्लब के सहयोग से ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता के लिए मैमोग्राफी कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कैंप का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सौजन्य से किया गया जिसमें कालेज के 40 साल से ऊपर के महिला टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ ने चैकअप करवाया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस आयोजन हेतु रैडक्रास सोसाइटी के एडवाईजर दीपशिखा एवं इंचार्ज पवन कुमारी तथा रैड रिब्बन क्लब इंचार्ज डॉ. दीपाली को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मैमोग्राफी के माध्यम से स्तन कैंसर जैसी घातक बीमारी का जल्दी पता लग जाने से इसका इलाज संभव हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कैंप से स्तन कैंसर की बढ़ती दर को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जालंधर के प्रधान डा. एम.एस. भूटानी, डॉ. पूजा कपूर, डॉ. एच.एस. भूटानी, रोटरी क्लब सेक्रेटरी तरसेम सिंह, कुलदीप सिंह और अन्य सदस्य मौजूद थे।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में सुरक्षा मॉक ड्रिल संबंधी व्याख्यान का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा महिला कॉलेज, जालंधर से ए. एन.ओ. लेफ्टिनेंट (डॉ.) रूपाली राजदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *