जालंधर (अरोड़ा) :- युवा मेयराइट्स ने लुधियाना के हार्वेस्ट टेनिस अकादमी में 7 से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित 68वें पीएसईबी स्टेट टेनिस टूर्नामेंट के दौरान अपनी शानदार प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया। अंडर-14 बॉयज कैटेगरी में नमन सचदेव (आठवीं-C) ने अपने शानदार प्रदर्शन से दूसरा स्थान हासिल किया। अगम्या पोपली (सातवीं-A) और गनीव कौर (छठी-D) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 गर्ल्स कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान, श्रेया भास्कर (नौवीं-B) ने अंडर-19 गर्ल्स कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया। यह टूर्नामेंट इन युवा एथलीटों की लगन और कड़ी मेहनत तथा अनुभवी कोच श्री गौरव कुमार द्वारा दिए गए बेहतरीन प्रशिक्षण को दर्शाता है। स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हार्दिक सराहना व्यक्त की।
Check Also
सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज, को-एजुकेशन, जालंधर के वाणिज्य विभाग ने कॉलेज निदेशक, …