आई.के.जी पी.टी.यू में 29वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित, कुलपति ने यूनिवर्सिटी कैलेंडर जारी किया

नए विज़न के साथ, नई पीढ़ी को सशक्त शिक्षा देने को मिलकर काम करना हो प्राथमिकता : कुलपति डा.सुशील मित्तल

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में वीरवार को 29वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया! यूनिवर्सिटी के कुलपति (वाइस चांसलर) डा. सुशील मित्तल ने स्थापना दिवस पर यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को नए विज़न के साथ, नई पीढ़ी को सशक्त शिक्षा देने के लिए मिलकर काम करना हो प्राथमिकता देने का आह्वान किया! उन्होंने स्थापना दिवस समारोह के मंच से यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्तर के टीम सदस्यों को बड़ा करने पर फोकस करने की पेशकश की! कुलपति डा.मित्तल समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए थे! उन्होंने यूनिवर्सिटी कैलेंडर भी रिलीज़ किया! उनके साथ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. एस.के. मिश्रा बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए! प्रोग्राम के चीफ कोऑर्डिनेटर संयुक्त रजिस्ट्रार एवं डीन (एलुमिनी एवं इंटरनेशनल अफेयर्स) डा. आर.पी.एस बेदी ने रहे एवं उन्होंने मेज़बान मंडल का प्रतिनिधित्व किया!

29वां स्थापना दिवस समारोह की शुरूआत श्री गुरू नानक देव जी ऑडिटोरियम में शमा रौशन करने के साथ हुई! स्वागती शब्द डीन डा. आर.पी.एस बेदी के रहे! इसके बाद यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. एस.के. मिश्रा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें उन्होंने मुलाजिम हित में पे-कमिशन की सिफारिशों को लागू करने, मृतक मुलाजिमों के आश्रितों को नौकरी देने, अधिकारियों एवं फैकल्टी को बढ़े वेतनमान का लाभ देने, यूनिवर्सिटी के विभिन्न संस्थानों से हुए करार के बारे में जानकारी दी! रजिस्ट्रार डा मिश्रा ने बिजनेस इंकुबेशन सेंटर, स्टार्टअप्स, सेंटर फॉर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन (सी.ई.ई), विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सुविधा से जुड़े विषय भी साँझा किये! डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने आकदमिक पहलकदमियों की जानकारी साँझा की! धन्यवाद का प्रस्ताव वित्त अधिकारी डा.सुखबीर सिंह वालिया ने रखा!इस दौरान मंच पर यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस के विद्यार्थियों ने कल्चरल प्रोग्राम भी पेश किया! स्थापना दिवस के संधर्व में यूनिवर्सिटी परिसर में सुबह से ही आयोजन किये गए एवं समापन में “गुरू का लंगर” अटूट वरताया गया! मंच संचालन डिप्टी रजिस्ट्रार पब्लिक रिलेशन रजनीश शर्मा ने किया! यूनिवर्सिटी के डीन डा.गौरव भार्गव, डा.सतबीर सिंह, कंट्रोलर परीक्षाएं डा.परमजीत सिंह सहित सभी अधिकारियों, फैकल्टी मेंबर्स, स्टूडेंट्स एवं स्टाफ ने समरोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया!

Check Also

दोआबा कालेज के बीटीएचएम के विद्यार्थियों की हुई अन्तर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *