जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में बी.ए. बी.एड. डिपार्टमेंट द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था ‘टीचर्स: आर्किटेक्ट्स ऑफ द फ्यूचर’। छात्राओं ने बड़े उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवम सुंदर पोस्टर बनाए। दीपू राणा (सेमेस्टर सातवां), शुवेक्षा (सेमेस्टर पांचवा) ने प्रथम स्थान हासिल किया। ज्योतिका (सेमेस्टर तृतीय), प्रीति कुमारी (सेमेस्टर सातवां) ने द्वितीय स्थान हासिल किया एवम सेमेस्टर पांचवा से गरिमा तथा सेमेस्टर तृतीय से हरमनप्रीत ने तृतीय स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पूजा पराशर ने छात्रों को उनकी उत्साही भागीदारी और असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
Check Also
दोआबा कालेज में नया समैस्टर हवन यज्ञ द्वारा आरम्भ
जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के जनवरी 2025-26 के नए सत्र का शुभारम्भ कालेज के …