जालंधर (अरोड़ा) :- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जून 2024 में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के प्रगतिशील नेतृत्व में डी.ए.वी. महाविद्यालय जालन्धर के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के छात्र धर्मेन्द्र कुमार ने उत्तीर्णता प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय से 2022 में एम.ए. संस्कृत पूर्ण कर चुके धर्मेन्द्र ने यह परीक्षा उत्तीर्ण करके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहायक प्राध्यापक पद के लिए और शोध के क्षेत्र में प्रवेश के लिए योग्यता हासिल की। धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जहां निरन्तर स्वाध्याय और स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के प्राध्यापकों का मार्गदर्शन और प्रेरणा सहायक रहे, वहीं एम.ए.संस्कृत के दौरान पढ़ाया गया पाठ्यक्रम भी उपयोगी सिद्ध हुआ। छात्र के सम्मान समारोह में वरिष्ठ उपप्राचार्य डॉ एस.के तुली और उपप्राचार्य कुंवर राजीव उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और संस्कृत विभाग की सराहना की। उपप्राचार्य डॉ एस. के. तुली ने छात्र को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान चिह्न देकर सम्मानित करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक और बौद्धिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्कृत भाषा जो कि वेदवाणी होने के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में सर्वाधिक संभवानाएं लिए हुए है, अत एव इस भाषा को जानना सब के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. ऋतु तलवाड़, प्रो. विवेक शर्मा और प्रो. मोनिका उपस्थित रहे।
Check Also
दोआबा कालेज में नया समैस्टर हवन यज्ञ द्वारा आरम्भ
जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के जनवरी 2025-26 के नए सत्र का शुभारम्भ कालेज के …