जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 7 दिनों से चल रहे एनएसएस कैंप ‘सप्तवरण’ के समापन-समारोह का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन जालंधर की ज्वाइंट कमिश्नर डॉ मनदीप कौर (PCS) एवं विशेष अतिथि के रूप में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन जालंधर की असिस्टेंट हेल्थ ऑफीसर डॉ सुमिता अबरोल उपस्थित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ एम ए इंडियन क्लासिकल डांस चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा खुशी ने सूर्य वंदना पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति करते हुए सबको दिव्य अनुभूति से भर दिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने अतिथिवृंद का अभिनंदन करते हुए सुगंधित पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ ढींगरा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष प्रमाण, विनम्रता से भरपूर एवं उर्जावान व्यक्तितव आज हमारे सामने है आपका आगमन निश्चित रूप से हमारे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा की बुलंदियों को स्पर्श करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके एक श्रेष्ठ मुकाम हासिल करना अपने आप में उदाहरण योग्य है, उन्होंने कहा कि जालंधर सौन्दर्यीकरण के हर प्रोजेक्ट में हमारे एनएसएस वालंटियर्स आपका सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर एनएसएस विंग के विद्यार्थियों द्वारा एनएसएस कैंप के अनुभवों पर आधारित वीडियो भी दिखाई गई। इस अवसर पर एनएसएस शिविर के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई वीडियो ‘गाथा’ भी दिखाई गई जिसमें नारी के जीवन में आ रहे निरंतर बदलावों को खूबसूरती से दिखाया गया और लिंग संवेदनशीलता के प्रति सबको जागरूक किया गया। डॉ मनदीप कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अनुभव किया है कि एपीजे शिक्षण संस्थान अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपॉल जी एवं एपीजे एजुकेशन, एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की अध्यक्ष, एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पाल बर्लिया के निर्देशन में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तर को बनाए हुए हैं और हमेशा एपीजे संस्थाओं का प्रयास रहता है कि वह विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जोड़ते हुए अपनी संस्कृति की जानकारी देते हुए आधुनिक बनाए।
डॉ मनदीप ने कहा कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन जालंधर ‘वेस्ट टू वैल्थ’ प्रोजेक्ट का आरंभ कर रहा है जिसमें हम निश्चित रूप से एपीजे कॉलेज के विद्यार्थियों का सहयोग भी लेंगें प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा, डॉ मनदीप कौर एवं डॉ सुमिता अबरोल ने एनएसएस कैंप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों मोस्ट डिसिप्लिन इशित एवं सुमित, बेस्ट कैंपर मेल प्रथम वर्ष नमन फीमेल मन्नत, बेस्ट कैंपर मेल द्वितीय वर्ष अक्षत फीमेल समिता, कैंपर विद लीडरशिप क्वालिटीज शिवांश एवं तरन्नुम, बेस्ट ऑर्गेनाइजर अभिरूप, डेडीकेटिड वालीयंटर आफ एनएसएस मनीतराज सिंह, अन्नया एवं निसार, कम्युनिटी कनेक्ट अवार्ड साहिल, बेस्ट डांसर ऑफ द कैंप लविशा, मोस्ट पंक्चुअल लविश, बेस्ट इन फोटोग्राफी अर्णव जैन एवं निसार अख्तर, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में किरनप्रीत कौर, नमन, कोमल, निसार, प्रणव एवं मन्नत को प्रथम पुरस्कार, लविशा, सुखमीन, गुरुकमल, कीरत, हरप्रताप को द्वितीय पुरस्कार, ड्रग एब्यूज हम एनवायरमेंटल कंजर्वेशन पर करवाई गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हरगुण कौर को प्रथम, निसार अख्तर को द्वितीय एवं दिया तलवाड़ को तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा एवं एनएसएस की डीन सिम्की देव ने मुख्य अतिथि डॉ मनदीप कौर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ ढींगरा ने डीन फंक्शन डॉ मोनिका आनंद, एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव, मैडम चेतना शर्मा, मैडम रचिता जैन, मैडम कोमल, दीपितेश, साहिल महे, गुरविंदर सिंह एवं कुंज के प्रयासों की भरपूर सराहना की।