जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने अध्यक्ष कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में नव-निर्वाचित मेयर जलंधर कॉरपोरेशन वनित धीर से मिला। उन्हें मेयर बनने पर बधाई दी गई। इस दौरान शहर की समस्याओं के समाधान के लिए मेयर साहब ने शहर की एनजीओ से सहयोग मांगा। विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ और शहरवासियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिल-जुलकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। फुल्ल ने अलायंस क्लब जालंधर समर्पण की तरफ से पूरा सहयोग देने का वादा किया। इस अवसर पर वी डी जी 2 एन के महेंद्रू, असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, संजीव गंभीर, विजय शर्मा, सचिव पी के गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, पीआरओ मनोज कुमार, सी आर जलोटा व जुल्का साहब मौजूद हुए।
Check Also
डिप्टी कमिश्नर ने बलर्टन पार्क में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
अधिकारियों को काम की रफ़्तार में तेज़ी लाने के निर्देशपार्क को स्पोर्टस हब के साथ …