अलायंस क्लब जलंधर समर्पण के प्रतिनिधि मंडल ने नवनिर्वाचित मेयर वनीत धीर को दी बधाई

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने अध्यक्ष कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में नव-निर्वाचित मेयर जलंधर कॉरपोरेशन वनित धीर से मिला। उन्हें मेयर बनने पर बधाई दी गई। इस दौरान शहर की समस्याओं के समाधान के लिए मेयर साहब ने शहर की एनजीओ से सहयोग मांगा। विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ और शहरवासियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिल-जुलकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। फुल्ल ने अलायंस क्लब जालंधर समर्पण की तरफ से पूरा सहयोग देने का वादा किया। इस अवसर पर वी डी जी 2 एन के महेंद्रू, असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, संजीव गंभीर, विजय शर्मा, सचिव पी के गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, पीआरओ मनोज कुमार, सी आर जलोटा व जुल्का साहब मौजूद हुए।

Check Also

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल-कॉलेजों को लेकर किया ऐलान

जालंधर/अरोड़ा – “सभी शैक्षणिक संस्थान — स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय — पूरे पंजाब में कल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *