Wednesday , 10 December 2025

केएमवी की छात्राओं ने मानवता दी सेवा सोसायटी का दौरा कर सामाजिक सेवा में लिया भाग

जालंधर (अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) के गृह विज्ञान, पोषण एवं आहार विज्ञान विभाग की छात्राओं ने अपने सामाजिक सेवा कार्यक्रम के तहत लुधियाना स्थित मानवता दी सेवा सोसायटी का दौरा किया। दौरे के दिन वहां एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा था, जिसमें दवाइयां वितरित की जा रही थीं और चिकित्सा जांच की जा रही थी। गृह विज्ञान और पोषण एवं आहार विज्ञान विभाग की छात्राओं और अध्यापकों ने इस नेक कार्य के लिए संस्था को 11,000 रुपये दान दिए। छात्राओं ने यह भी देखा कि सोसायटी की प्रबंधन समिति जरूरतमंद लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिसमें आईसीयू सुविधा के साथ अस्पताल भी शामिल है। प्राचार्य प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने इस सराहनीय पहल के लिए छात्राओं और अध्यापकों की प्रशंसा की। छात्राओं के साथ शिक्षिकाएं डॉ. रुपिका चोपड़ा, तरनदीप कौर और शिवानी बग्गा भी मौजूद थीं।

Check Also

दर्शन अकादमी जालंधर का वार्षिक समारोह एवं पर्ल जुबली उत्सव 2025-26

जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी परिसर में 2025-26 का वार्षिक समारोह अत्यंत भव्यता और गरिमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *