जालंधर (कुलविन्दर) :- प्रधानाचार्य दिनेश सिंह की अध्यक्षता में दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षक भी उपस्थित थे। सबसे पहले विद्यालय के छात्र ने अंग्रेजी भाषा में तथा एक छात्रा ने पंजाबी भाषा में लोहड़ी पर्व के बारे में संक्षिप्त भाषण देकर इस पर्व की महत्ता के बारे में बताया। कुछ छात्राओं ने लोहड़ी से संबंधित गीत गया। इस पर्व की सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को बताते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वे पंजाबी वेशभूषा में नजर आए। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने लोहड़ी की आग जलाकर उसमें मूंगफली, रेवड़ी आदि सामग्रियों को डालकर पूजा की । सभी विद्यार्थियों को मूंगफली, रेवड़ी आदि सामग्री भी वितरित की गई। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को लोहड़ी के पवित्र पर्व की शुभकामनाएं दीं।
