एच.एम.वी. में नए सेमेस्टर की शुरूआत पर हवन यज्ञ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सेमेस्टर के शुभारंभ के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद व श्रीमती अरुणिमा सूद उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि परमात्मा से हमारी यही कामना है कि हमारी संस्था भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ती रहे। उन्होंने कहा कि आज का युग बदलाव का युग है। इसलिए खुद को अपडेट करना बहुत जरूरी है। हमें उत्तम से उत्कृष्ट की ओर जाने का प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए। जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एचएमवी का पूरा स्टाफ एकजुट होकर सहयोग से आगे बढ़ता है जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह संस्था नई ऊंचाइयों को छुए व उन्नति पथ पर अग्रसर रहे। इस अवसर पर संस्था की पत्रिका एचएमवी न्यूका, इको आर्ट पुस्तक, वार्षिक प्लानर व कैलेेंडर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर संगीत विभाग द्वारा भजन तुझमे ओऽम् मुझमे ओऽम् भजन प्रस्तुत किया गया। हवन का आह्वान संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने किया व मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया।

Check Also

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया।

जालंधर(तरुण):- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *