एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर मे “राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया गया। एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक सम्माननीय डॉक्टर सत्यपाल और एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया के नेतृत्व में यह कार्यक्रम स्कूल के समग्र शिक्षा के मिशन को जारी रखते हुए बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। सम्माननीय अध्यक्ष सुषमा पॉल का मानना हैं कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं जो राष्ट्र के विकास में योगदान देते हैं इस अवसर पर कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों में स्लोगन गतिविधि का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर काव्य पाठ और भाषण करवाए गए। बच्चों ने बहुत ही सुंदर और लयात्मक ढंग से कविता पाठ किया।

बच्चों द्वारा स्वामी विवेकानंद के शिकागो के भाषण का एक अंश पेश किया गया तथा बच्चो द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों पर पीपीटी द्वारा प्रस्तुति भी दिखाई गई। कार्यक्रम के अंत में स्वामी जी के जीवन मूल्यों से संबंधित प्रश्नोत्तरी करवाई गई। विजेता बच्चों को प्रधानाचार्या की तरफ से ईनाम भी दिए गए। इस अवसर पर स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर ने विद्यार्थियों की इन गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। यह समारोह केवल मनोरंजन का अवसर नहीं था, बल्कि विद्यार्थियों को उनकी मातृभाषा, संस्कृति, आदर्शों और संस्कारों से जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर था। सभी के सामूहिक प्रयासों से यह दिन यादगार बन गया।

Check Also

स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय

जालंधर (अरोड़ा) :- कौशल केन्द्र के अन्तर्गत कोर्स उपलब्ध करवाने वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थान हंसराज महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *