21वीं पशुगणना के तहत जिले के शहरी क्षेत्र के वार्डों में पशुओं की गिनती के लिए 21 गिनतीकार नियुक्त विस्तृत प्रशिक्षण, वार्ड का आवंटन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रदेश में चल रही 21वीं पशुधन गणना के तहत जिले के शहरी क्षेत्र के वार्डों में पशुधन की गणना के लिए नियुक्त किए गए गणनाकारों को आज प्रशिक्षण दिया गया और वार्ड भी आवंटित किए गए। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. हरुण रतन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र के वार्डों में पशुधन गणना के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पशुधन मिशन के अधिकारियों द्वारा अपने अधीन 21 पशुधन सखियों (गणनाकर्ताओं) की ड्यूटी लगाई गई है। इन प्रगणकों को आज पशुधन गणना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया, इस दौरान जिला नोडल अधिकारी डा. करणदीप सिंह संघा ने गणना संबंधी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पशुधन गणना का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इन पशु सखियों को जालंधर शहर के वार्ड अलॉट कर दिए गए है। विभाग के सहायक निदेशक डा. अनिल कुमार ने शहरवासियों से ये गणनाएं पूरी करवाने में सहयोग करने अपील की ताकि जिले में 21वीं पशुगणना का कार्य समय पर पूरा हो सके।

Check Also

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया; दुबई और कंबोडिया के लिंक एक्सपोज्ड

गेमिंग ऐप्स और हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल कर ₹1.40 करोड़ की धोखाधड़ी का पर्दाफाशदो मुख्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *