एलाइंस क्लब जालंधर और एलाइंस क्लब जालंधर नाइटेंगल की ओर से नव वर्ष के अवसर पर एक जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन

एलाइंस क्लब जालंधर और एलाइंस क्लब जालंधर नाइटेंगल की ओर से नव वर्ष के अवसर पर एक जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया । इस मीटिंग की अध्यक्षता ऐली राम लुभाया ने की । इसमें विशेष तौर पर ऐली संदीप कुमार वॉइस गवर्नर, ऐली गुरविंदर सिंह जज चार्ट गवर्नर, ऐली अनिल कुमार पास्ट गवर्नर, ऐली मनुमीत सिंह सोढ़ी खजांची, ऐली जतिंदर कालरा पी.आर. ओ., ऐली पवन शर्मा, ऐली प्रदीप महाजन, ऐली होशियार लाल जॉन चयेरमेन, ऐली नितिन भरौल, ऐली कुलविंदर कौर जज प्रधान अलायंस क्लब जालंधर नाइटेंगल, ऐली तमन्ना चुटनी सचिन, ऐली रमेश पी आर ओ, ऐली भारती कालरा, ऐली नमिता शर्मा आदि ने शिरकत की। इस मौके पर क्लब महोदय ने पिछले माह की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया और आने वाले समय में किए जाने वाले सर्विस प्रोजेक्टस के बारे में जानकारी दी।

ऐली संदीप कुमार ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों की बहुत तारीफ की और आने वाले नव वर्ष 2025 की मुबारकबाद दी। ऐली जी एस जज ने बताया की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस 2 फरवरी 2025 को फगवाड़ा में होने जा रही है और एक दो मार्च को मल्टीप्ल कन्वेंशन जालंधर में होने जा रही है सभी से अनुरोध किया की इन दोनों फंक्शंस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और नव वर्ष की मुबारकबाद दी ।


ऐली अनिल कुमार ने जहां नव वर्ष की मुबारकबाद दी वहां मेंबरशिप ग्रोथ करने के लिए सबको प्रेरित किया। अली होशियार लाल ने सभी का धन्यवाद किया। सभी ने मीटिंग के उपरांत डांस और भांगड़ा करके नए साल का स्वागत किया और सभी को मुबारकबाद दी और ईश्वर से प्रार्थना की आने वाला साल 2025 सबके लिए खुशनुमा हो और सबको सुख समृद्धि प्राप्त हो, आपस में प्रेम प्यार बड़े और हम सब मिलकर समाज की ज्यादा से ज्यादा सेवा करें।

Check Also

सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि 39 वर्षों की अनुकरणीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि आज सेवानिवृत्त हो गए। इसके साथ ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *