जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने सीनियर वाइस प्रधान प्रभजोत सिद्धू की अगुवाई में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रहे ब्यूटी पार्लर सेंटर में लांयन लेडीज रमनदीप कौर, अमरजीत कौर ने लड़कियों के ब्यूटीपार्लर टेस्ट का निरीक्षण किया गया और गुरु नानक मिशन चौक नजदीक पेट्रोल पंप के पास केसर वाले दूध का लंगर लगाया।
भसीन साहब ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है समाज और मानवता की सेवा ही सर्वोत्तम है और हमारा लायंस क्लब हर समय सेवा करने के लिए तत्पर रहता है। इस मौके पर पूर्व प्रधान ललतेश भसीन, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ सैनी, मृदुल भसीन, अरुण वशिष्ट, खुशपाल सिंह, गुरदीप सिंह ठुकराल, जसवंत सिंह, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, राजा राम, रमेश कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।