जालंधर (मोहित) – अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने शहीद ऊधम सिंह की जयंती पर और डिस्ट्रिक्ट स्लोगन *मानवता की सच्ची सेवा* के अन्तर्गत इस वर्ष सर्दियों में 500 कंबल वितरण करने के संकल्प को पुरा करते हुए प्रधान कुलविंदर फुल्ल व मुख्य मेहमान वी डी जी1संदीप कुमार की अगुवाई में गुरूद्वारा श्री रविदास बुटा पिंड में कंबल वितरण करने का 5वां सर्विस प्रोजेक्ट किया। ऐली रीना कोहली मट्टू व पंकज कोहली मट्टु ने इस प्रोजेक्ट में सहयोग किया। संदीप कुमार ने क्लब की भरपूर प्रसंसा करते हुए कहा कि क्लब ने जरूरतमंद परिवारों को राशन,आंखों के ऑपरेशन, स्कूलों में बच्चों को गर्म स्वेटर, बूट , स्टेशनरी बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं जो कि काबिल ए तारीफ हैं , इसका श्रेय क्लब के प्रधान कुलविंदर फुल्ल व सभी सदस्यों को जाता है। इस अवसर पर वी डी जी 1 संदीप कुमार, वी डी जी 2 एन के महेंद्रू,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर,पंकज कोहली मट्टु,रीना कोहली मट्टु,लोकेश बजाज,ऐ के बहल, विनोद कुमार कौल,बलवीर राना प्रधान बूटा पिंड गुरूद्वारा,संदीप, बलवीर कुमार, सुरेंद्र कलेर व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
Check Also
सागर वेलफेयर सोसाइटी ने अविनाश मानक को चुनाव में जीत प्राप्त करने पर किया सम्मानित
जालंधर (मक्कड़) – सागर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सतपाल कलेर, प्रधान रविदास मंदिर गांधी कैंप …