जालंधर (मक्कड़) – सागर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सतपाल कलेर, प्रधान रविदास मंदिर गांधी कैंप जालंधर, ने चुनाव जीतने के बाद वार्ड न: 68 के कौंसलर अविनाश मानक को अपनी पूरी टीम के साथ सोसाइटी दफ्तर में सम्मानित किया। इस अवसर पर रमेश, तरसेम, सागर, सुरेश, दीपक, तिलक राज, प्रिंस, कुंगरी आदि सदस्य उपस्थित थे।
