– लिटस्पार्क और महिला काव्य मंच , पंजाब के तत्वाधान में हुआ आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) – शिक्षाविद शर्मिला नाकरा के प्रथम काव्य संग्रह “सुर्ख गुलाबों का मौसम” का विमोचन पंजाब प्रेस क्लब , जालंधर में एक भव्य समारोह के रूप में संपन्न हुआ। साहित्यिक संस्था लिटस्पार्क और नरेश नाज़ के संरक्षण में चल रहे महिला काव्य मंच , पंजाब के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाब के प्रसिद्ध कवि , लेखक , संपादक व आलोचक डॉ राममूर्ति ने मुख्य अतिथि तथा द्विभाषीय कवयित्री , लेखिका , संपादक व आलोचक प्रोफेसर सीमा जैन ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर प्रसिद्ध कवयित्री व लेखिका प्रोफेसर सरला भारद्वाज सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। शर्मिला नाकरा और उनके पारिवारिक सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रोफेसर सीमा जैन, डॉक्टर राममूर्ति और प्रोफेसर सरला भारद्वाज ने शर्मिला नाकरा के काव्य संग्रह सुर्ख गुलाबों का मौसम की समीक्षा की। सभी अतिथियों ने शर्मिला नाकरा को उनके प्रथम काव्य संग्रह के लिए शुभकामनाएं दी और लेखन के क्षेत्र में उनके इस पहले कदम की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर लिट स्पार्क की जनरल सेक्रेटरी डॉ रेनू गुप्ता , जॉइंट सेक्रेटरी प्रोफेसर सतिंदर कौर तथा महिला काव्य मंच जालंधर इकाई की महासचिव राधा शर्मा ने शर्मिला नाकरा के काव्य संग्रह में से उनकी रचनाएं प्रस्तुत की। इस मौके पर अदबी दुनिया के संरक्षक व उर्दू के शायर कीमती कैसर तथा नामवर शायर जगदीश राणा ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर अदबी दुनिया के प्रधान जगदीश डालिया ने शर्मिला नाकरा को उनके प्रथम काव्य संग्रह के लिए शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। शर्मिला नाकरा को लिट स्पार्क और महिला काव्य मंच पंजाब की टीम ने सम्मानित किया । इसके बाद टीम अदबी दुनिया ने शर्मिला नाकरा को उनके प्रथम काव्य संग्रह के लिए सम्मानित किया।
इस मौके पर शर्मिला नाकरा ने अपने लेखन के सफ़र के बारे में बताया और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महिला काव्य मंच की मीडिया प्रभारी माला अग्रवाल माधवी और अदबी दुनिया के सदस्य रोहित सिद्धू अलग ने मंच संचालन का कार्यभार संभाला। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ लंच का आनंद लिया। इस मौके पर शर्मिला नाकरा के पारिवारिक सदस्यों में उनके पति अश्विनी नाकरा , भाई राजेश तनेजा , भाभी ममता तनेजा , लिटस्पार्क के एडवाइज़र प्रोफेसर नीरज जैन , डॉ नीतू शर्मा , मनोज दत्ता , महिला काव्य मंच जालंधर की अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति गोगिया , उपाध्यक्ष प्रवीण गगनेजा , वीणा भंडारी , डॉक्टर ज्योति खन्ना , डॉ तनुजा तनु , अमिता अग्रवाल , रजनी विजय सिंगला , राजेश शर्मा , मोहित सेखड़ी व अन्य उपस्थित थे।