दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान को स्मरण किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि उनका बलिदान और वीरता तथा अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने माता गुजरी जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की बहादुरी को भी स्मरण किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा:
‘आज वीर बाल दिवस पर हम साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान को याद करते हैं। छोटी सी आयु में ही वे अपने विश्वास और सिद्धांतों पर अडिग रहे और अपने साहस से पीढ़ियों को प्रेरित किया। उनका बलिदान और वीरता तथा अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। हम माता गुजरी जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की बहादुरी को भी याद करते हैं। वे सदैव हमें अधिक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।’
Check Also
शर्मिला नाकरा के प्रथम काव्य संग्रह “सुर्ख गुलाबों का मौसम ” का विमोचन
– लिटस्पार्क और महिला काव्य मंच , पंजाब के तत्वाधान में हुआ आयोजन जालंधर (अरोड़ा) …