जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में सदा समसामयिक विषयों पर प्राध्यापकगण का ज्ञानवर्द्धन करने के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम्स का आयोजन होता ही रहता है। इसी श्रृंखला में आज ‘मिटिगेटिंग मेजर साइबर थ्रेट्स’ विषय पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में पीजी डिपाटर्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जगमोहन मागो उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के विषय की सार्थकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज डिजिटल एवं वर्चुअल युग ने जिस तरह से एक तरफ तो जिंदगी को बहुत आसान कर दिया है वहां दूसरी तरफ इस वर्चुअल एवं डिजिटल युग में साइबर क्राइम्स अपनी चरम सीमा पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि आज आप अपने आसपास किसी न किसी को इस साइबर क्राइम की चपेट में पाएंगे इसलिए हमें जरूरत है कि हम डिजिटल गैजेट्स का प्रयोग करते समय बहुत ही सतर्क एवं सजग रहे। डॉ जगमोहन मागो ने ‘मिटिगेटिंग मेजर साइबर थ्रेट्स पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की रोजमर्रा की जिंदगी में साइबर सिक्योरिटी की क्या प्रासंगिकता है, क्या महत्व है इससे हमें परिचित होना बहुत जरूरी ही नहीं बल्कि समय की मांग है। डॉ मागो ने साइबर वर्ल्ड में क्या-क्या परिस्थितियां है जिसमें आप शिकार हो सकते है उसके क्या-क्या खतरे हैं इसके बारे में भी विस्तृत रूप में समझाया और यह भी बताया कि अगर हम सुरक्षात्मक उपाय लेकर चले तो हम साइबर क्राइम की चपेट में आने से बच सकते हैं जिसके लिए हमें अपने गैजेट्स में एंटीवायरस, फायरवॉल, एआई बेस्ड एनक्रिप्शन को अपनाना है। डॉ जगमोहन ने बताया कि अगर आप कभी गलती से साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं तो किस तरह से उसको डिटेक्ट करना है और किस तरह से उस उलझन को सुलझा सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी। फैकल्टी डेवलपमेंट के इस ज्वलंत विषय पर टीचर्स ने कई सवाल भी किये जिनका डॉ मागो ने संतोषप्रद उत्तर दिया। डॉ ढींगरा ने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की इंचार्ज डॉ अंजना कुमारी एवं डॉ पायल अरोड़ा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।
Check Also
केएमवी ने पर्यावरणीय पहल में दिखाई अग्रणी भूमिका, स्वच्छता अभियानों और जागरूकता कार्यक्रमों का किया आयोजन
जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त), उत्कृष्टता की परंपरा वाला अग्रणी संस्थान, अपने …