Thursday , 26 December 2024

डीएवी कॉलेज जालंधर में सप्तदिवसीय शीतकालीन शिविर का आरम्भ

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर की एन.एस.एस. इकाई ने प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के दिशानिर्देश में सप्तदिवसीय एन.एस.एस. शिविर का आरम्भ किया। इस शिविर के उद्घाटन अवसर पर युवा सेवाएं विभाग जालन्धर के सहायक निदेशक रवि दारा मुख्य-अतिथि के रूप में पहुंचे। कॉलेज के वरिष्ठ उपप्राचार्य डॉ एस.के.तुली ने रवि दारा को कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों की ओर से सुन्दर पौधा और सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उपप्राचार्य डॉ एस.के. तुली ने स्वयंसेवकों के साथ एन.एस. एस. के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी सांझा की और शिविर के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। रवि दारा ने डी.ए.वी.कॉलेज जालन्धर की एन.एस. एस. इकाई की एन.एस.एस. से जुड़े विविध कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रयास रत रहने पर प्रशंसा की और सभी को अपने बहुमूल्य विचारों से प्रेरित किया। समन्वयक डॉ साहिब सिंह ने सप्तदिवसीय शिविर की विस्तृत रूपरेखा और इस दौरान किए जाने वाली विविध गतिविधियों जैसे कि बौद्धिक सत्र, क्रीड़ाएं, सभ्याचारक कार्यक्रम से सभी को अवगत करवाया। मंच का संचालन डॉ गुरजीत कौर ने किया और प्रो.गगन मदान ने अपनी तकनीकी सेवाएं प्रदान की। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक शर्मा ने शिविर के उद्घाटन समारोह को अपनी उपस्थिति देकर सफल बनाने वाले सभी के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए ‘सेवा हि परमो धर्म:’ इस वाक्य के अनुसार राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानते हुए स्वयंसेवकों को कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. सुखदेव रंधावा प्रो. सन्दीपना शर्मा, प्रो.गुरजीत सिंह, प्रो.साहिल और प्रो. गुरलाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Check Also

एचएमवी में एनएसएस कैंप का पांचवां दिन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *