Thursday , 26 December 2024

के.एम.वी. में मनाया गया फिट इंडिया वीक

विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह से लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी सदा महत्व दिया जाता है. इसी के अंतर्गत कन्या महा विद्यालय में फिट इंडिया वीक पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया. मानवीय जीवन में खेलों की भूमिका को दर्शाते इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान आयोजित की गई दो दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप में छात्राओं ने आत्म सुरक्षा के गुर सीखे. टग ऑफ वार तथा खो-खो जैसी खेलों में छात्राओं ने अपने मानसिक एवं शारीरिक बल का भी प्रदर्शन किया. इसके अलावा रस्सी कूदना, आंखों पर पट्टी बांधकर खेलना जैसी मनोरंजक खेलों का भी आयोजन करवाया गया तथा साथ ही छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्थापित ओपन और जिम का इस्तेमाल करते हुए अपनी शारीरिक तंदुरुस्ती के महत्व को जानते हुए इसे बरकरार रखने के लिए शपथ भी ली. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि मानसिक विकास के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति का शारीरिक रूप से तंदुरुस्त होना बेहद ज़रूरी है तथा किसी भी प्रकार की खेल उनके द्वारा शारीरिक कुशलता को हासिल करने में कारगर साबित होती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा मानवीय जीवन में खेलों के महत्व को बाखूबी समझते हुए खुले प्लेग्राउंडज़, ओपन एयर जिम, अत्याधुनिक जिम, हेल्थ क्लब, स्विमिंग अकैडमी आदि जैसी सुविधा छात्राओं को प्रदान की जाती है. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग तथा समूह टीम के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

Check Also

एचएमवी में एनएसएस कैंप का पांचवां दिन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *