जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर के प्रधान प्रभजोत सिध्धू की अगुवाई में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन के जनरल हास्पिटल की लैव में एक माह के लिए लगातार फ्री शुगर चेकअप का सर्विस प्रोजेक्ट चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के मुख्य मेहमान वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा जी हैं उन्होने बताया कि लायंस जनरल हॉस्पिटल एक चेरीटेवल अस्पताल है इस की लैव में बहुत ही कम रेट पर सभी टैस्ट होते हैं,सभी लोगों को इस लैव से टैस्ट करवा कर फायदा उठाना चाहिए,हमारे लायंस क्लब जालंधर का मुख्य उद्देश्य ही मानवता की सेवा करना है। रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा ने सभी आऐ हूए सदस्यगण का धन्यवाद किया।इस अवसर पर रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा, पूर्व प्रधान पी जे एस अनेजा,आर एस आनंद, कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी, सीनियर लांयस सदस्य मंजीत सिंह ठुकराल, अरुण वशिष्ट, खुशपाल सिंह, ईंजी गुरदीप सिंह, रमेश कुमार कश्यप व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
Check Also
सेल ने संवाद उत्कृष्टता के लिए आठ राष्ट्रीय पुरस्कार जीते
दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- भारतीय इस्पात प्राधिकरण यानि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को पब्लिक …