मैडिकल अफसर डा. उपिंदर ने जालंधर ईस्ट ब्लॉक के सरपंचों और पंचों को दी हैल्थ स्कीमों की जानकारी

-गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सरकार दे रही मुफ्त इलाज और टीकाकरण की सुविधा – डा. उपिंदर

-विरसा विहार में तीन दिवसीय ओरिंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित

जालंधर (मक्कड़) – सरकार की तरफ से गांवों में आम लोगों और खास तौर पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों की सेहत सुरक्षा को लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है। सरकार की तरफ से बहुत सारी सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं। जिसका फायदा गांवों के लोगों को उठाना चाहिए। इसकी जानकारी प्राइमरी हैल्थ सैंटर जमशेर खास की मैडिकल अफसर डा. उपिंदर कौर ने दी। वह जालंधर ईस्ट ब्लॉक के नए सरपंचों और पंचों के लिए ब्लॉक स्तर पर विरसा विहार में आयोजित तीन दिवसीय पंचायती राज ओरिंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने सभी सरपंचों और पंचों को सेहत विभाग के साथ एकजुट होकर काम करने की अपील की, ताकि आने वाले समय में पंजाब स्वस्थ और कुशल रहे।

डा. उपिंदर ने बताया कि सरकारी योजनाओँ जननी सुरक्षा कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और 108 एंबुलेंस की सहुलियत के प्रति जागरूक किया और उन्हें इन सभी सहुलियतों का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए गांव से शहरी अस्पातलों तक ले जाने की सारी सुविधा सरकार की तरफ से मिल रही हैं। इस दौरान सारा इलाज और टीकाकरण जैसी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है।

मैडिकल अफसर डा. उपिंदर ने कहा कि बच्चों को फ्री टीकाकरण किया जाता है, ताकि उनको घातक बीमारियां से बचाया जा सके। इसके साथ ही टीबी, मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों के लिए मुफ्त इलाज के बारे में भी पूरी जानकारी दी।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान नए सरपंचों और पंचों को नई पंचायती की कार्यशैली और कार्यप्रणाली के बारे में पंचायती राज विभाग और वाटर सप्लाई व सैनीटेशन विभाग के माहिरों ने ट्रेनिंग दी। जिसमें पंचायतों को चलाने में सरपंच और पंचों के रोल, उनकी जिम्मेदारियां और स्थानीय सरकार की तरफ से गांव स्तर पर होन वाले कामों की ट्रेनिंग दी। उनको बताया कि कैसे गांव के विकास की प्लानिंग करनी है, फाइनेंस की मैनेजमेंट और सोशल ऑडिटिंग के साथ लोगों को साथ लेकर चलने के प्रति भी जागरूक किया गया।

Check Also

ਮੋਗਾ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਲਈ ਵੱਡੀ ਖੁਸ਼ਖਬਰੀ ਹੁਣ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਪਟਵਾਰੀ ਕੋਲ ਜਾਣ ਦੀ ਲੋੜ੍ਹ ਨਹੀਂ ਪਵੇਗੀ, ਰਹਿੰਦੀਆਂ ਜਮਾਂਬੰਦੀਆਂ ਦਾ ਰਿਕਾਰਡ ਜਲਦ ਹੋਵੇਗਾ ਆਨਲਾਈਨ

ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ 30 ਅਪ੍ਰੈਲ ਤੱਕ ਕੰਮ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰਨ ਦੀ ਹਦਾਇਤ 331 ਪਿੰਡਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 326 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *