Wednesday , 17 September 2025

एम. जी .एन .पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में 12वीं क्लास की‘फेयरवेल पार्टी’

जालंधर (अरोड़ा) :- एम .जी .एन .पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में 11वीं कक्षा के विद्यार्थिओं द्वारा 12वीं कक्षा के विद्यार्थिओं को फेयरवेल पार्टी दी गई जिसमें छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गएl बच्चों ने गीत, नृत्य तथा स्किट प्रस्तुत किये l

रंग बिरंगे परिधानों में सभी बहुत सुन्दर लग रहे थेlअंत में स्कूल के प्रधानाचार्य के ऐस रंधावा ने बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनायें दींlइस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस तथा अकेडमिक कोर्डिनेटर संगीता भटिआ, प्री प्राइमरी विंग इंचार्ज सुखम ,सीबीएसई कोर्डिनेटर इंदरप्रीत कौर ,सेकेंडरी कोर्डिनेटर सतविंदर सिंह तथा सभी टीचर्स साहिबान भी मौजूद रहे l

Check Also

एचएमवी की छात्रा ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में बाजी मारी

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एमएससी फिजिक्स सेमेस्टर 2 की छात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *