जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल निर्देशन में एन.एस.एस. विभाग द्वारा आयोजित विशेष कैंप ‘सैवन डे एनएसएस कैंप: सर्विस व ग्रोथ’ के पांचवें दिन का थीम प्रोमोटिंग वैलनेस एंड स्किल डिवेलपमैंट रहा जिसका प्रारंभ वालंटियर्स ने योगासनों के अभ्यास द्वारा किया। छात्राओं ने योग के महत्त्व को समझा व प्रतिदिन योगाभ्यास का संकल्प भी लिया। वालंटियर्स ने गांव गिलां में जा·र सफाई-स्वच्छता व स्वास्थ्य विषय पर लोगों के घरों में जाकर जागरूकता पैदा की। उन्हें घर का कूड़ा गीला व सूखा सही ढंग से फेंकने के लिए भी प्रेरित किया। इस दिन कविता उच्चारण, कहानी वाचन, भाषण प्रतियोगिताएं भी करवाई गई तथा छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। एन.एस.एस. के एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने वालंटियर्स को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ समाज ही उन्नत राष्ट्र की नींव है और एन.एस.एस. के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। इस अवसर पर हरमनु, नीरज अग्रवाल और गुरप्रीत भी उपस्थित थे।
Check Also
एल. के. सी. फॉर वुमेन, जालंधर की छात्राओं ने डिस्ट्रीब्यूटर वी ए परीक्षा में सफलता हासिल की
जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की अनंतनूर, नैना, डॉली, मान्या, गुरविंदर, …