जालंधर (अरोड़ा) :- “जम्मू 86 गंगवार” फिल्म के प्रीमियर लॉन्च का उद्घाटन मुख्य मेहमान सीनियर पुलिस अधिकारी सेवानिवृत्ति हरविंदर सिंह डलली व प्रेस एसोसिएशन जालंधर चेयरमैन एडवोकेट चांद कुमार सैनी ने मेंबरों के साथ मिलकर रिबन काटकर किया।
इस मौके एसोसिएशन के सीनियर उप प्रधान गुरशरणजीत सिंह राज, चीफ कल्चरल डायरेक्टर विवेक अग्रवाल, मुख सलाहकार सुखदेव सिंह, डायरेक्टर हरपाल सिंह, डॉक्टर हैप्पी शर्मा, अंजू बाला सैनी, सलाहकार परमिंदर सिंह सैनी, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर साहिल अरोड़ा,अमित कुमार,पी सी रावत,दविंदर कुमार,कमल सोबती,सुनील शर्मा, विवेक भोगल आदि उपस्थित थे। इस मौके एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर सुरेंद्र केंथ व महासचिव जितेंद्र सिंह ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।
फिल्म देखने के उपरांत अपना रिव्यू देते हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख मेहमान सीनियर पुलिस अधिकारी सेवानिवृत्ति हरविंदर सिंह डलली, चेयरमैन एडवोकेट चांद कुमार सैनी व डायरेक्टर विवेक अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की जम्मू 86 गंगवार के प्रोड्यूसर पुरुषोत्तम गुप्ता,फिल्म डायरेक्टर व स्क्रिप्ट राइटर राजेश राजा व म्यूजिक डायरेक्टर पंडित देव दिलदार एवं पी सी रउत ने उम्दा फिल्म का निर्माण किया है जिसके लिए क्रू के सभी मेंबर बधाई के हकदार है। उन्होंने कहा फिल्म में बॉलीवुड के नामी कलाकार शक्ति कपूर व शहबाज खान की भूमिका जहां काबिले तारीफ है वही उबरते हुए कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा इस फिल्म के माध्यम से मनवाया है।
डायरेक्टर राजेश राजा ने इस अतीत की फिल्म को बनाने में घटना के हर पहलू को इतनी सजीवता से पर्दे पर उजागर किया जिससे ऐसे महसूस हो रहा था कि हम उस घटना को लाइव देख रहे हैं। उन्होंने फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी ऐसी फिल्मों का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस मौके पी सी रउत जी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस फिल्म को देखने व इसका एक हिस्सा बनने का सुअवसर प्राप्त करवाया।