Saturday , 21 December 2024

‘उड़ान’ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने दिखाई प्रतिभाएं

कल यही बच्चे समुंदर को मुक़ाबिल पाएँगे, आज तैराते हैं जो काग़ज़ की नन्ही कश्तियाँ : श्रीमती संगीता चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, सिल्वर कुंज द्वारा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘उड़ान’ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा तथा सिम्मी चोपड़ा पाषाण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिनका स्वागत स्कूल की प्रिंसिपल सुधांशु गुप्ता, स्टाफ मेंबर एवं विद्यार्थियों द्वारा बड़े अद्बुध दांग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल द्वारा स्कूल की रिपोर्ट पढ़ी गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।

‘उड़ान’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में किंडरगार्टन से आगे के विद्यार्थियों ने भाग लेकर सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा शैक्षणिक, खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में संस्थान का नाम रोशन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कोरियोग्राफी के साथ-साथ गणेश वंदना, स्वागत गीत, गिद्दा, भांगड़ा, शास्त्रीय नृत्य जैसी अनेक प्रस्तुतियां पर दीं तथा रैम्प वॉक के माध्यम से विद्यार्थियों ने पशु शिकार को नकारना, महिला सशक्तिकरण आदि का संदेश भी दिया।

सभी का उद्देश्य सकारात्मकता फैलाना था। शैक्षणिक एवं पाठ्येतर गतिविधियों में असाधारण उपलब्धियों के लिए 100 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा सभी को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि आज का विद्यार्थी ही कल देश संभालेगा जरूरत है इन को दिशा दिखने की।

Check Also

सेंट सोल्जर स्कूल, ढकोली की छात्रा ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम

आस्था ने इस उपलब्धि का श्रेय ग्रुप और माता पिता के साथ को दिया जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *