जालंधर (अरोड़ा) :- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में स्टार ऑफ़ जालंधर सीजन 5 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एपीजे स्कूल मॉडल टाउन की छात्रा राग्या गोयल ने 10 से 15 आयु वर्ग के लिए अर्थशास्त्रीय फ्यूजन नृत्य श्रेणी में अपनी पहचान बनाई। शिव नृत्य केंद्र के प्रबंधक निदेशक इंदु शर्मा द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से असाधारण कलाकार भाग लेते हैं। इसमें एपीजे स्कूल मॉडल टाउन की छात्रा राग्या गोयल ने अपने प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर किया। उसकी उपलब्धि उसके समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सम्माननीय सुषमा पॉल बर्लिया बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए और छात्रों को सह- पाठ्यचर्या गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर ने राग्या तथा उसके अभिभावकों को उसकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Check Also
सेंट सोल्जर स्कूल, ढकोली की छात्रा ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम
आस्था ने इस उपलब्धि का श्रेय ग्रुप और माता पिता के साथ को दिया जालंधर …