जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. के विशेष कैम्प का दूसरा दिन वालंटियर्स यूनिट द्वारा गांव गिलां के गांववासियों में बीच में विभिन्न गतिविधियों के साथ बिताया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व में आयोजित इस कैम्प का धीम ट्टसैवन डे कैंप विद सर्विस एंड ग्रोथट्ट रहा। शिविरार्थियों ने गांव के सरकारी स्कूल में जाकर वहाँ के विद्यार्थियों को सफाई व स्वास्थ्य के प्रति सजग किया। वालंटियर्स ने उन्हें हाथों की सफाई के विशेष ढंग से परिचित कराया तांकि हाथों द्वारा शरीर में प्रविष्ट होने वाले कीटाणुओं से शरीर की रक्षा की जा सके। शिविर के दूसरे दिवस का थीम ट्टकृएटिंग एवेयरनैसट्ट था, जिस के अन्तर्गत नशाखोरी के विरुद्ध रैली निकाल कर गांववासियों के उसके दुष्परिणामों से परिचित कराया गया। सफाई जागरूकता के लिए भी वहाँ उपस्थित ग्रामीणों को समझाया गया। ग्र्राहक जागरूकता आज के समय की जरुरत है, इसके प्रति प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीणा अरोड़ा ने सभी को विभिन्न कानूनों के प्रति सजग-सचेत किया। साईबर क्राइम संबंधी जागरूकता भी पैदा की गयी। एन.एस.एस. की एडवीज़र डॉ. अंजना भाटिया ने वालंटियर्स को पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष लगाने व उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित किया। गिलां गांव के सेवाभावी व्यक्तित्व व राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित बाबा बलदेव कृष्ण, सरपंच अमनदीप, पंच सुरजीत सिंह, पंच बहादुर सिंह, पंच मनप्रीत सिंह ने वालंटियर्स के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस में एन.एस.एस. यूनिट के हरमनु, डॉ. ज्योति गोगिया, नीरज अग्रवाल, गुरूप्रीत, रजनीत भी उपस्थित थे।
Check Also
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत
के.एम.वी. नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने की ओर लगातार गतिमान …